चतुर नारद ब्यूरो: श्यामपुर क्षेत्र में ट्रेन पटरी पार करते हुए एक स्थानीय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई।
कोतवाल ऋषिकेश प्रदीप राणा ने बताया कि घटना मंगलवार शाम 18.50 बजे की है। श्यामपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पंवार (दीनू) ने पटरी के समीप एक महिला के अचेत पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ट्रेन की चपेट में आई है।
बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उक्त महिला का नाम प्रभादेवी बसियाल पत्नी विनोद बसियाल निवासी गली नंबर 2 भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष है। निरीक्षण करने पर महिला के सर पर दाहिने तरफ गंभीर चोट लगी हुई, दाहिने तरफ से माथा फटा हुआ, दाहिने हाथ की कलाई के पास हड्डी टूटी हुई है। उक्त महिला को 108 एंबुलेंस की माध्यम से मय परिजन व चीता पुलिस द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया ।
