चतुर नारद ब्यूरो:
वैसे तो श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारियों के बोझ से अधिकांश शिक्षकों में असंतोष है, मगर शिक्षक अनुशासन की बाध्यता के चलते खुलकर बोलने से बचते रहे हैं। मगर, 21 अगस्त को ऋषिकेश परिसर में कला संकायाध्यक्ष प्रो प्रशांत कुमार सिंह ने विवि की अतिरिक्त जिम्मेदारी से त्याग पत्र दे देकर इस मुद्दे को फिर चर्चाओं में ला दिया है। हालांकि, प्रो प्रशांत कुमार सिंह ने त्याग पत्र का कारण ऋषिकेश परिसर में संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी में व्यस्तता को बताया है।
प्रो. सिंह ने विवि कुलपति प्रो एनके जोशी से उन्हें विवि की अतिरिक्त जिम्मेदारी से तुरंत मुक्त करने का आग्रह किया है। बता दें कि विवि प्रशासन की ओर से विवि की समस्त विभागीय समितियों की जिम्मेदारी ऋषिकेश परिसर के शिक्षकों को सौंपी गई है। विवि के अतिरिक्त कार्यभार के बोझ में शिक्षक कई बार अपने विभाग में समय नहीं दे पाते हैं। इससे शिक्षकों में नाराजगी भी नजर आती रही है। कई मंचों पर कई वरिष्ठ प्रोफेसर अपनी नाखुशी भी जताते रहे हैं। वर्ष 2024 में विवि शैक्षणिक परिषद में प्रो पीके सिंह और इंटर्नल क्वालिटी एसेसमेंट कमेटी से प्रो हितेंद्र सिंह ने निदेशक पद से त्याग पत्र दिया था। उन्होंने भी कुलपति से विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए विवि का अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त करने का आग्रह किया था।
Categories
Uncategorized
विवि की समिति से प्रो. प्रशांत ने दिया इस्तीफा
