चतुर नारद ब्यूरो:
बीती सात अगस्त की मध्यरात्रि को त्रिवेणी घाट चौक के समीप एक मिष्ठान भंडार में हुए हंगामे को लेकर अब शहर के कई पार्षद भी आरोपित जनप्रतिनिधि के समर्थन में उतर आए है। शिवाजीनगर पार्षद सुरेंद्र नेगी समेत कई पार्षदों का कहना है कि जिस युवा पार्षद पर आरोप लगाया जा रहा है उसका कोई दोष नहीं है। वह कर्मियों से विनम्रता पूर्वक काफी देर से मिठाई देने का आग्रह करता रहा, लेकिन प्रतिष्ठान के कुछ कर्मी अभद्र व्यवहार कर रहे थे। कर्मियों ने पार्षद के साथियों से मारपीट शुरू की, जिसके बाद बचाव करने पर कुछ कर्मियों को चोट लगी है। कई पार्षदों ने बताया कि जिस पार्षद पर आरोप लगाया जा रहा है, वह गरीब व जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करते रहते है। सर्दी के समय जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटना, बरसात के बेघर लोगों को छत मुहैया कराना आदि सेवा कार्य कर रहे हैं। उन पर इस तरह के आरोप लगाना निंदनीय है। उन्होंने पुलिस से आरोपित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि इससे पहले मिष्ठान प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि की ओर से ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसमें एक युवा पार्षद पर अभद्र व्यवहार व हंगामा करने का आरोप लगाया गया था। इस घटना के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।
(नोट: chatur narad संबंधित पार्षद से संपर्क करने का प्रयास कर रहा हैं, शीघ्र उनका पक्ष भी आपके सामने रखा जाएगा।)
