ऋषिकेश: मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस कालनेमी अभियान के तहत कई ढोंगी बाबाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने कई क्षेत्रों से 15 ढोंगी बाबाओं को पकड़कर गिरफ्तार किया। इस दौरान आस-पास के क्षेत्रों हड़कंप मचा रहा।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक राणा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में पुलिस ढोंगी बाबाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस ने पूरे क्षेत्र में ढोंगी बाबाओं की तलाश के लिए अभियान चलाया, जिसमें 15 ढोंगी बाबा पकड़े गए। ये ठग बाबा बनकर लोगों को चमत्कार व भविष्यवाणी के जाल में फंसाकर लूटते थे। कहा कि ये ढोंगी बाबा आश्रम के आस पास व गंगा घाटों पर रह रहे थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
