चतुर नारद ब्यूरो: उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव का दो साल से इंतजार कर रहे एनएसयूआई और एबीवीपी समेत अन्य छात्र संगठनों के लिए खुशखबरी है। ऋषिकेश परिसर श्रीदेव सुमन विवि समेत डीएवी, डीबीएस कॉलेज व अन्य कॉलेजों में 27 सितंबर से पहले चुनाव हो सकते हैं। श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश परिसर समेत अन्य कॉलेजों में चुनाव तारीख पर मंथन शुरू हो गया है। बीते बुधवार को श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने कुमाऊं विवि और सोबन सिंह जीना विवि के कुलपतियों के साथ वर्चुअली बैठक कर चुनाव कैलेंडर के अनुसार छात्रसंघ चुनाव तारीख तय करने पर सहमति जाहिर की।
विवि से जुड़े अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि शासन ने विश्वविद्यालयों को शैक्षिक कैलेंडर का सख्ती से पालन करने को कहा है। जिसके कारण विवि प्रशासन पर छात्रसंघ चुनाव तय समय पर कराने का दबाव बन गया है। बताया जा रहा है ऋषिकेश परिसर में छात्रसंघ चुनाव सितंबर माह में सात तारीख से 22 सितंबर के मध्य हो सकते हैं। अगले एक हफ्ते के भीतर विवि प्रशासन चुनाव की तारीख को घोषणा भी कर सकता है।
पिछले वर्ष नहीं हुए थे छात्रसंघ चुनाव
बता दें कि पिछले वर्ष ऋषिकेश परिसर समेत अन्य राज्य विवि में छात्रसंघ चुनाव को अंतिम समय में टाल दिया गया था। इसे लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी ने विवि प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताया था। एनएसयूआई विवि प्रशासन पर चुनाव ना कराने को लेकर आरोप लगाती रही है कि छात्रसंघ का गठन नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं की शिकायतों की सुनवाई नहीं हो पा रही है।
