
ऋषिकेशः पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में कांवड़ यात्रा रूट में स्थित स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने इसके आदेश जारी किए हैं। बता दें कि 11 जुलाई शुक्रवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। यमकेश्वर ब्लॉक में श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करने पहुंचते है। लक्ष्मणझूला व नीलकंठ मार्ग पर शिवभक्तों का सैलाब देखने को मिलता है। इस दौरान पैदल व वाहनों से आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
12 जुलाई से 23 जुलाई तक इन स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ, राजकीय इंटर कॉलेज दिउली, गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ, दिउली, गंगाभोगपुर मल्ला, लक्ष्मणझूला, घट्टूगाड़, रत्तापानी, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड़, आंगनबाड़ी केंद्र तोली, कोठार, पुंडरासू, जुड्डा, मराल, जौंक, किरमोला, गंगाभोगपुर-1, गंगाभोगपुर-3
