About Us

क्यों खास है चतुर नारद ?

वैसे तो हिंदू धर्म में नारद मुनि से आप सभी परिचित होंगे, उन्हें देवताओं के पत्रकार के रूप में भी देखा जाता है।
यूं भी कहा जा सकता है कि नारद और पत्रकार एक दूसरे के पर्याय भी हैं। चतुर नारद एक ऐसे पत्रकार की भूमिका में है जो जनता को सूचना पहुंचाने का धर्म तो निभाएगा, साथ ही समाचार की रोचकता से अपने चातुर्य कौशल से अपने प्रशंसकों को खूब लोट-पोट करता है।।

‘चतुर नारद’ का प्रयास है कि जीवन संघर्ष के आपके उतार-चढ़ाव को खुशी के साथ बिताया जाए। आपके हर समय का साथी- ‘चतुर नारद’