90 किलो वजन की बीवी ने पति के ऊपर बैठकर बनाई रील, हड्डी टूटी

NC Desk : हर पति अपनी बीवी की हर ख्वाइश पूरी करना चाहता है लेकिन रायपुर में एक पति के लिए 90 किलो की पत्नी की इच्छा पूरी करना जिंदगी के लिए अभिशाप बन गया। हुआ यूं कि 29 वर्षीय 90 किलो वजन की पत्नी ने पति आशुतोष से घोड़ा-घोड़ा खेलने की इच्छा जताई। पति मजबूरी में मना नहीं कर पाया। पति घोड़ा बना तो पत्नी ऊपर बैठकर इंस्टा के लिए रील बनाने लगी। रील बनाते बनाते बीवी ने दोनों पैर ऊपर कर लिए, जिसके बाद पति की हड्डी में क्रैक आ गया। पति को डॉक्टर ने 4 महीने का आराम बताया है।
पति अपनी बीवी की हर ख्वाइश पूरी करना चाहता है लेकिन रायपुर में एक पति के लिए 90 किलो की पत्नी की इच्छा पूरी करना जिंदगी के लिए अभिशाप बन गया। हुआ यूं कि 29 वर्षीय 90 किलो वजन की पत्नी ने पति आशुतोष से घोड़ा-घोड़ा खेलने की इच्छा जताई। पति मजबूरी में मना नहीं कर पाया। पति घोड़ा बना तो पत्नी ऊपर बैठकर इंस्टा के लिए रील बनाने लगी। रील बनाते बनाते बीवी ने दोनों पैर ऊपर कर लिए, जिसके बाद पति की हड्डी में क्रैक आ गया। पति को डॉक्टर ने 4 महीने का आराम बताया है।