वायरल वीडियो:ये ऋषिकेश है, यहां सांडों का राज चलता है..

ऋषिकेश सांड vidiyo

NC Desk: तीर्थनगरी के नाम से विख्यात ऋषिकेश अब सांड नगरी के रूप में पहचान बनाने लगा है। कभी यहां सांड घर के बैड रूम तक घुस आता है तो कभी दुकानों के भीतर। बीते 2 मई को ऋषिकेश के भट्टोवाला में एक सांड ने स्कूटी चलाकर सबको चौंका दिया। उसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हुआ यूं कि एक सांड सड़क से गुजर रहा था। वहीं एक घर के बाहर एक्टिवा खड़ी थी। सांड ने अचानक आगे के दो पैर एक्टिवा के हैंडल पर चढ़ा दिए और एक्टिवा को चलाता हुआ करीब 100 मीटर तक आगे तक गया। इस दौरान एक्टिवा भी सीधी चलती रही और कुछ दूरी आगे दीवार पर टकराकर एक्टिवा गिर गई। इस हैरतअंगेज घटना को देखकर सब हैरान हैं और ठहाके भी लगा रहे हैं। अब बोल रहे हैं सांड की ऐसी अनोखी घटना तो ऋषिकेश में ही हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *