65 वर्षीय बुजुर्ग को 30 साल की दुल्हन की तलाश
NC Desk:
65 वर्षीय बुजुर्ग को आलिया भट्ट हीरोईन जैसी वधु की तलाश है। बुजुर्ग राम सिंह की ओर से जारी विज्ञापन में कहा है कि उनके तीन होटल, 6 बसें, 12 कारें हैं। कहा कि वह होने वाली बीवी के नाम प्रॉपर्टी कर देंगे। लेकिन, उनकी पहली शर्त यह है कि लड़की आलिया भट्ट जैसी क्यूट, स्लिम बॉडी और सेक्सी होनी चाहिए। उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि राम सिंह की दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। उसके 6 बच्चे हैं। सबसे छोटी बच्ची के उम्र 30 साल है। जिसकी देखरेख नई बीवी को करनी पड़ेगी।। इच्छुक लड़की अपनी फोटो, नंबर व डिटेल मेल के सकते हैं : gsingh06614@gmail.com