चतुर नारद ब्यूरो:
ऋषिकेश के रायवाला में दिन दहाड़े चोरों ने एक मकान को खंगालकर नकदी और जेवरात उड़ा दिए। दिन दोपहर में चोरी की वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों को पुलिस का डर नहीं है। लोगों में भी दहशत का माहौल है।
पीड़ित राकेश जोशी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने ब्यूटी पार्लर में गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन पर सूचित किया कि उनकी छत पर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखा है। सूचना के बाद वे घर पहुंचे। तब तक चोर छत से कूदकर भाग चुका था। कहा कि मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। कहा कि चोरों ने घर के भीतर घुसकर अलमारी, गल्ला व दीवान बैड खंगाले। 35 हजार नकद, व कीमती जेवरात चोरी किए गए हैं। रायवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द चोरों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।
