13 लाख 77 हजार रुपए में बिका 0001 नंबर

Chatur Narad Desk: नवाबों के शौक निराले होते हैं। नवाबों वाले शौक में देहरादून भी पीछे नहीं है, क्योंकि देहरादून में पसंदीदा वाहन नंबर खरीदने के लिए 13 लाख 77 हजार रुपए की बोली लगाई है।
परिवहन विभाग के अनुसार, UK07HC 0001 की बोली 1377000 रुपए में बिका है। जबकि, UK07HC 0009 नंबर 3 लाख 95 हजार रुपए में, UK07HC 0007 नंबर 3 लाख 08 हजार रुपए में, UK07HC नंबर 3 लाख 05 हजार रुपए में बिका है।