शादी में शराब नहीं मिली तो लड़ पड़े मेहमान
CN desk: ऋषिकेश में एक विवाह समारोह में कॉकटेल पार्टी नहीं रखे जाने पर मेहमान लड़ पड़े। गांव से आए 56 वर्षीय मामा ने कहा कि कॉकटेल पार्टी तो आज परंपरा बन चुकी है। शराब के बिना पार्टी का आनंद नहीं होता है। अगर उन्हें पता होता कि यहां शराब पीने को नहीं मिलेगी तो वह 100 किमी दूर से यहां नहीं नहीं आते। यह मेहमानों का अपमान है।
वहीं, दूल्हे के पिता ने कहा कि उनके परिवार में कोई शराब नहीं पीता है। न ही धूम्रपान करता है। वह शराब, धूम्रपान सेवन के खिलाफ हैं और इसे बढ़ावा नहीं देंगे। इस पर नाराज मामा जी बिना न्यौता लिखवाए शादी छोड़कर चले गए। इस दौरान शादी का आनंद इस विवाद के कारण थोड़ा किरकिरा भी हो गया।
