शादी में दूल्हे ने लगाए पैक, जमकर हुआ हंगामा

NC Desk:
आपने शादी में मेहमानों को शराब के नशे में धुत तो सभी को देखा होगा, लेकिन क्या कभी दूल्हे को नशे में टुन देखा है ? देहरादून के चकराता रोड में 12 अप्रैल को हुई शादी में ऐसा ही अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। शादी के दिन ही दूल्हे की नशे की पोल खुल गई, जिसके बाद दुल्हन पक्ष वालों ने जमकर हंगामा किया।
हुआ यूं कि चकराता रोड निवासी एक ब्राह्मण परिवार नशा सेवन के सख्त खिलाफ रहता है। उन्होंने अपनी बेटी के रिश्ते के लिए पहली शर्त यही रखी थी कि लड़का नशा न करता हो। दूल्हे के पिता ने भी रिश्ते के समय भरोसा दिलाया कि उनका बेटा नशा नहीं करता है। बेटे को भी नशा करने वालों से नफरत है।
अब 12 अप्रैल को शादी के दिन दूल्हे के दोस्तों ने जमकर पैक लगाए और दोस्तों ने दूल्हे को भी यारी दोस्ती का वास्ता देकर पैक लगवा दिए। धीरे-धीरे 3 पैक खींच लिए, जिसके बाद दूल्हे को नशा चढ़ने लगा। दूल्हे के मुंह से स्मैल भी आ रही थी। किसी तरह दूल्हा नशे की हालत में बारात लेकर विवाह समारोह में पहुंचा। दूल्हा के हाव -भाव देखकर वधु पक्ष वालों ने दूल्हे की तबीयत के बारे में पूछा। उन्हें थोड़ा थोड़ा शक होने लगा, कुछ ही देर में शक विश्वास में तब्दील हुआ तो दुल्हन के पिता व चाचा ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि दूल्हे के परिवार ने उनसे इतना बड़ा झूठ छिपाया। जबकि, दूल्हे के पिता ने कहा कि उन्हें खुद आज पता चल रहा है कि उनका बेटा नशा करता है। हालांकि, काफी बहस के बाद वधु पक्ष को इज्जत का ध्यान रखते हुए आखिरकार शादी कराने को मजबूर होना पड़ा।