यूपीएससी टॉप करने का किया दावा, टेररिज्म की जगह ट्यूरिज्म पर लिख दिया निबंध

NC desk: यूपीएससी टॉप करने का दावा कर रहा लखनऊ का शुभम कुमार का चयन तक नहीं हुआ। शुभम का यूपीएससी में चयन नहीं होने पर बुरा हाल है। मोहल्ले, रिश्तेदारी में पहले ही यूपीएससी टॉप करने का ढिंढोरा पीटने के बाद अब वरीयता सूची में नाम ही गायब होने से शुभम का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
बीती 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी ने अंतिम रिजल्ट जारी किया तो शुभम को उम्मीद थी कि वह शीर्ष रैंक हासिल करेगा। लेकिन उसका किसी भी सूची में नाम नहीं आया। इसके बाद शुभम ने हिंदी व अन्य प्रश्न पत्रों में अंकों का मूल्यांकन किया तो पता चला कि टेररिज्म की जगह वह ट्यूरिज्म पर निबंध लिखकर आया था। एक्साइटमेंट में उसने हिंदी प्रश्न-पत्र में कई गलत उत्तर लिख दिए, जिसके कारण वह हिंदी में फेल हो गया। अब पड़ोस और रिश्तेदार उसकी खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं।