यूट्यूबर बेटे ने पिता की योग क्लास पर लगवाया ताला, हुई पिटाई

देहरादून में पिता ने यूट्यूबर बेटे की जमकर धुनाई की। यह देख पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। पड़ोसियों ने पिता से कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बेटे के यू ट्यूब के चक्कर में उनकी योगा क्लास पर ताला लगने जा रहा है।
पड़ोसियों ने पूछा ऐसा क्यों बोल रहे हो।
तो पिता ने गुस्से में बताया कि उनका बेटा यूट्यूब में वीडियो डालकर कहता है कि ऊपर वाले ने सबकी सांसे गिनकर भेजा है। योग करने वाले लोग समय से पहले मरते हैं, क्योंकि उनको मिलने वाली सांसे वो जल्दी खत्म कर देते हैं। इससे उसका यूट्यूब वीडियो में तो जमकर व्यूज आ रहे हैं लेकिन उनकी योगा क्लास पर ताला लगने की नौबत आ रही है। उन्होंने बेटे को आगे से योग पर झूठा ज्ञान नहीं देने को कड़ी चेतावनी दी।