बेटा स्कूल टपकर घूमा रहा था लैला, पिता ने जमकर पेला

NC Desk: एसबीएम कॉलेज का एक छात्र घर से कॉलेज के लिए तो निकला लेकिन कॉलेज जाने के बजाय गर्ल फ्रेंड के साथ घूमने निकल गया। पिता ने मरीन ड्राइव में बेटे को रंगे हाथ पकड़ा तो जमकर पिटाई की। पिता राम कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी के तबियत खराब थी। उन्होंने बेटे को मां को अस्पताल दिखाने ले जाने को कहा तो बेटा लड़ने लगा। बोला कि आज स्कूल में गुरु जी बहुत महत्वपूर्ण विषय पढ़ाएंगे। अगर आज उसने क्लास मिस की तो वो क्लास में फेल हो सकता है। इसलिए जाना बहुत जरूरी है।
बेटे की बात पर यकीन कर उन्होंने स्कूल जाने पर हामी भर दी और खुद मार्च फाइनल के दौरान कंपनी में ऑडिट चलने के दौरान 3 घंटे देरी से ऑफिस पहुंचने की सूचना दी थी। लेकिन जब वह अस्पताल से लौट रहे थे तो किसी परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा मरीन ड्राइव पर बैठा है। जब मौके पर पहुंचे तो बेटे की करतूत सामने आई।