बड़ी खबर:ऋषिकेश-टिहरी मार्ग पर कांवड़ियों का ट्रक पलटा, कई घायल

NC Desk: ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर जाजल-फकोट के पास में एक कांवड़ियों का ट्रैक पलट गया। यह ट्रक ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा था। कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। एसडीआरएफ और पुलिस ने मिलकर ट्रक को क्रेन व जेसीबी की मदद से उठाया और 15 घायलों को ऋषिकेश एम्स व नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया है।