Categories Uncategorized

पति ने खाने में निकाली कमी, पत्नी ने पति के तीन दांत तोड़े

NC Desk: रायपुर में एक पति को पत्नी के बनाए खाने में जरा सी कमी निकालनी भरी पड़ गई। हुआ यूं कि पत्नी ने गोभी की सब्जी में थोड़ा पानी डाल दिया, जिससे सब्जी में तरी ज्यादा हो गई। पति को खाना दिया तो पति ने बोला तुम रोज कुछ न कुछ खराब कर देती हो। सब्जी में पानी कौन डालता है। इस पर पत्नी भड़क उठी।
पत्नी ने कहा कि तुम्हे तो रोज खाने में कमी निकालने की आदत है। अब वह अपनी बुराई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस पर पति व पत्नी के बीच जमकर नौक-झोंक हुई। पत्नी को इतना गुस्सा आया कि वह पति के पीठ पर मुक्का मार रहीं थी, लेकिन अति अचानक मुड़ गया जिससे मुक्का उसके मुंह पर लग गया और उसके तीन दांत टूट गए।
इसके बाद पत्नी ने पति से माफी मांगी और सुदेश प्राइवेट हॉस्पिटल ले गई, जहां पति का ट्रीटमेंट किया गया।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like