फर्जी आईएएस बनकर सिटी मजिस्ट्रेट से कराई आवभगत, ऐसे खुली पोल

NC Desk: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक ने फर्जी आईएएस बनकर सिटी मजिस्ट्रेट से खुद खूब आवभगत कराई।
खुद को सीनियर आईएएस बताते हुए युवक ने सिटी मजिस्ट्रेट को डामकोठी में कमरा बुक कराने का आदेश दे दिया। इतना ही नहीं, फर्जी अफसर ने शहर में घूमने के लिए एस्कॉर्ट की भी मांग की। जब युवक की ज्यादा ही डिमांड होने लगी सिटी मजिस्ट्रेट ने आई कार्ड मांग लिया तो युवक कन्नी काटने लगा। तब सिटी मजिस्ट्रेट का शक विश्वास में बदल गया।
सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान के अनुसार, दो दिन पूर्व उन्हें कॉल कर एक शख्स ने खुद को सूचना प्रसारण मंत्रालय में सीनियर आईएएस के रूप में तैनात होने की बात कही। उसने पहले तो डामकोठी में कमरा दिलवाने को कहा। कमरा उपलब्ध नहीं होने पर उसने भेल के गेस्ट हाउस में इंतजाम करवाया।
अगले दिन फिर उसने कॉल कर वीआईपी घाट में व्यवस्था कराने और वहां जाने के वि एस्कॉर्ट की मांग की। युवक की वीवीआईपी डिमांड बढ़ने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट को शक गहराने लगा।
शक होने पर उन्होंने आईएएस अफसर बता रहे शख्स से आईडी प्रूफ मांग लिया। इसके बाद युवक ने प्रूफ आईडी कुछ समय बाद देने को कहा। जैसे ही युवक को मौका मिला वह भाग निकला।