पांच पर्यटक बहे, बोट कर्मियों ने चार को बचाया

Ganga Rishikesh

NC Desk:
गंगा जी में बह रहे पांच पर्यटकों में से चार को बचा लिया, लेकिन हरियाणा निवासी एक पर्यटक को बचाया नहीं सका।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि घटना शनिवार शाम 3.30 बजे की है। सच्चा धाम आश्रम के समीप घाट पर नरोत्तम (20) पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा थाना महेंद्रगढ़, जिला-महेंद्रगढ़ हरियाणा, पीयूष पुत्र धर्मेंद्र निवासी ग्राम-खायरा थाना-महेंद्रगढ़ जिला-महेंद्रगढ़, आयुष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कंकरखेड़ा सैनिक विहार थाना कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र जयसिंह निवासी पिलानी जिला-झुंझुनू राजस्थान व आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी चिडावा ओजटू, जिला-झुंझुनू राजस्थान गंगा नदी में नहा रहे थे। इस दौरान पांचों युवक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आने से बहने लगे। युवकों को बहता देख वहीं मौजूद बोट संचालक अंकुर कुकरेजा ने बोट कर्मियों को स्पीड बोट में रेस्क्यू करने को भेजा। बताया कि पीयूष, आयुष, आदित्य, आर्यन को बचा लिया गया है। नरोत्तम का पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की ओर से देरशाम तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *