पति से छिपकर बच्चे के कोर्स के 5 लाख रुपए निवेश किए, पैसे डूबे

NC Desk: लालच बुरी बला है, लेकिन जब लालच के चक्कर में बेटे के कोर्स के लिए जमा की गई गाढ़ी कमाई ही डूब जाए तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी। एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां उत्तराखंड देहरादून के श्यामपुर निवासी एक महिला ने पति से छिपकर बेटे के कोर्स की जमा राशि 5 लाख रुपए LUCC चिटफंड कंपनी में निवेश कर दिए और पैसे दोगुने के लालच में फंसकर पूरे पैसे डूबा दिए हैं। यह फर्जी चिटफंड कंपनी भाग चुकी है।
पीड़ित महिला 2 महीने से कंपनी के शाखा कार्यालय में चक्कर लगा रही है लेकिन कोई कर्मी नहीं मिल रहा है। शाखा प्रमुख भी तब से गायब है। धोखे का पता लगने के बाद महिला के होश उड़े हुए हैं। कई दिन तक वह पति से सब कुछ छिलती रही, लेकिन अब जाकर उसने अपने पति को सब सच बता दिया, जिसके बाद पति का बुरा हाल है।
पीड़ित महिला ने कहा कि उसका पति विदेश में कुक है। वह हर महीने 30 हजार रुपए भेजते थे, जिससे 20 हजार रुपए जमा कर उसने 5 लाख रुपए जोड़े थे। कहा कि उसकी सहेली ने दो साल में पैसे दोगुने होने का लालच दिया, जिसके कारण उसने पैसे निवेश के लिए जमा करा दिए। लेकिन अब दो साल पूरे हो गए हैं। पैसे नहीं मिल रहे हैं। कहा कि इस साल उनका बेटा 12वीं पास के देगा, वह बीसीए व एमसीए करना चाहता है। पैसे डूबने के बाद अब उसे इस साल कोर्स कराना मुश्किल होगा। वहीं, पति ने भी पत्नी की जमकर क्लास लगाई।