पति-पत्नी में हुई लड़ाई, पत्नी फांसी पर लटकी, पति भी बेहोश

NC Desk: पति -पत्नी के बीच हुई लड़ाई में आज 2 जुलाई की सुबह पत्नी ने खुद को फांसी लगा ली। जबकि पति ने संदिग्ध पदार्थ खाकर बेहोश अवस्था में है।
रायवाला पुलिस के अनुसार, आज 2 जुलाई को सुबह एक महिला ने सूचना दी कि उसका बेटा व बहू आपस में लड़ रहे हैं। बहू फांसी लगाने का प्रयास कर रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने पड़ोसियों को मदद से कमरा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। अंदर पंखे पर महिला फंदे से लटकी थी। जिसे नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया। जबकि उसका पति कुछ खाकर बेहोश जमीन में पड़ा था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान सलोनी चौहान (21) पत्नी मयंक अग्रवाल है, जबकि पुरुष की पहचान मयंक अग्रवाल निवासी श्री गंगा अपार्टमेंट हरिपुर कला रायवाला है।।