पति को समोसा लेने भेजा, पत्नी अपने प्रेमी संग भागी

पति पत्नी का हुआ jhgda

NC Desk: विवाह के समय जिस पत्नी ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन दिया, वही पत्नी जब शादी के पांचवें दिन अपने पति को दिए वचन को एक झटके में तोड़ दे तो सोचिए कैसा लगेगा। रायपुर में एक पीड़ित पति के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई, जिसके बाद पति का बुरा हाल है।

स्वजनों ने बताया कि 38 वर्षीय रमेश सिंह के लिए 5 साल से लड़की की खोज कर रहे थे। बड़ी मुश्किल से 37 साल की लड़की मिली तो उन्होंने धूम धाम से शादी कराई। बारात में दूल्हा हाथी में बैठकर मंडप तक आया था। बताया कि शादी के पांचवें दिन ही दुल्हन पति को धोखा देकर भाग गई। पति ने बताया कि वह दो दिन से कई बार कॉल करती नजर आती थी, उनके आने पर फोन काट देती थी। पूछने पर उसने बहन का कॉल बताया। कहा कि 5 अप्रैल को शनिवार के दिन उनका ऑफ था, तो वह घर पर ही थे। दोपहर में पत्नी ने उनसे रामू हलवाई की दुकान से समोसे लाने को कहा, जो उनके घर से 3 किलोमीटर दूरी पर है। कहा कि वह समोसे लेने चले गए, 30 घंटे बाद घर आए तो घर पर पत्नी गायब मिली। उन्होंने बहुत खोजा लेकिन नहीं मिली। इस दौरान एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि वह प्रेमी के साथ चले गई है। उसने प्रेमी से वायदा किया था कि वह उसे नहीं छोड़ेगी। इसकी वह मजबूर है।

पत्नी ने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी को मनाने की कोशिश करेगी कि उसे शादीशुदा जिंदगी में लौटने दे। अगर प्रेमी तैयार होता है तो वह जल्द ससुराल आ जाएगी। उसने पति को प्यार की कसम देते हुए कहा कि ससुराल और मायके में किसी को यह बात पता न लगने दें। वह जल्दी आने की कोशिश करेगी। इस घटना के बाद से पीड़ित पति का बुरा हाल है। वह दो दिन से कुछ भी खा नहीं रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *