ड्राइवर से चल रहा था चक्कर, पति ने रंगे हाथों पकड़ा
NC Desk: मामला रायपुर का है, यहां पत्नी का ड्राइवर के साथ लबे समय से अफेयर चल रहा था। पति रोज सुबह ड्यूटी चले जाता था, जिसके बाद घर पर पत्नी, ड्राइवर और काम वाली बाई रहते थे। पीड़ित पति ने कहा कि उसे कई दिनों से शक था कि जब वह ऑफिस जाता है तो पत्नी उनका फोन नहीं उठाती है। वह रोज अजीब अजीब से बहाने बनाती रही।
एक दिन उसकी पत्नी ने कहा कि वह दिन में ड्राइवर को लेकर एक दोस्त के घर जा रही है, क्योंकि उसकी दोस्त कई साल बाद उनके शहर में आई है। पति ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त से जानकारी मिली कि उसकी पत्नी एक आदमी के साथ फिल्म देखने गई है। उसने सुबूत के लिए एक फोटो भी भेजी। जब उसने फोटो देखी तो पता चला कि वह तो उनका ड्राइवर है।
इसके बाद उसने तुरंत अपनी पत्नी को फोन किया, और अंजान बनकर पूछा कि कहां हो ?
पत्नी ने कहा कि वह अपनी दोस्त के घर है। घर पहुंचने में थोड़ा समय भी लग सकता है, इसलिए चिंता मत करना।यह सुनकर उसे मन ही मन में गुस्सा आया। देर शाम ड्राइवर पत्नी को छोड़ने आया तो उसने पत्नी और ड्राइवर की जमकर क्लास ली और पूरी कहानी का भंडाफोड़ हो गया।