डॉगी का मनाया बर्थ-डे, पॉटी के लिए भी बनाया स्पेशल टॉयलेट

डॉगी का मनाया बर्थ-डे, पॉटी के लिए भी आया स्पेशल टॉयलेट
NC Desk: आपने इंसानों को महंगे शौक पूरे करते तो देखा होगा, लेकिन जब डॉगी को इंसानों से भी बढ़कर शौक कराए जाएं तो क्या कहोगे ?
दिल्ली के कनॉट पैलेस में डाक्टर चंदन अपने डॉगी को बेटे से भी ज्यादा प्यार करते हैं। लेब्राडोर डॉगी का हर बर्थडे धूमधाम से मनाया जाता है। 10 पाउंड का केक मेहमानों को खिलाया जाता है। डॉगी को पॉटी घर पर ही बने खास टॉयलेट में ही कराई जाती है। डॉगी टाइसन के गले में सोने की चैन पहनाई जाती हैं। इस घर का एक नियम है कि मेहमान घरवालों के किए कुछ ले जाए न ले जाए, लेकिन डॉगी के लिए चॉकलेट जरूर ले जाते हैं।
गले में रहती है 4 तोले की सोने की चैन:::
आप जानकार हैरानी होगी टाइसन के मालिक ने उसे सोने की चैन पहनाई है। सोने की चैन करीब 4 तोले की है। जिसकी कीमत आज के भाव के अनुसार 3 लाख 20 हजार रुपए है। कई लोगों को तो टाइसन का भाग्य देखकर खुद पर मलाल भी होता है।