टॉय गन लहराकर दिखाया टशन, पुलिस ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाकर मांगी माफी

NC Desk:
उत्तराखंड की राजधानी में तीन लड़कों को बंदूक लहराने का शौक भारी पड़ गया। देहरादून पुलिस ने तीनों युवकों को खोजकर गिरफ्तार किया है, जिसके बाद तीनों युवकों ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी।
हुआ यूं कि सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें एक सरकारी वाहन में विंडो से एक लड़का बंदूक लटका कर अपना रौब दिखा रहा है।
वीडियो की जांच की तो यह देहरादून का पता चला, जिसके बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने घटना का संज्ञान लेकर पुलिस को तुरंत गाड़ी की पहचान कर युवकों को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर देहरादून आइएसबीटी के पास कार को पकड़ लिया और तीनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मोहम्मद असलम निवासी हरभज वाला पटेल नगर देहरादून, बिलाल हुसैन निवासी हरभज वाला देहरादून व दानिश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून है। पुलिस ने धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपियों के पास से टॉय गन मिली है।
पुलिस की कार्रवाई से तीनों आरोपितों का रौब दिखाने का शौक झटके में खत्म हो गया है। आरोपित पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मानते देखे जा सकते हैं।