Categories India

टीचर का स्टूडेंट से था अफेयर, पत्नी को पता चली करतूत

CN Desk: तमिलपुर में एक टीचर और स्टूडेंट के बीच अफेयर का मामला सामने आया है। टीचर की पत्नी ने पति को मॉल में रंगे हाथों पकड़ा। उस समय टीचर अपनी मंगेतर स्टूडेंट को शॉपिंग करा रहा था।
पत्नी रमा ने बताया कि उसे तीन महीने पहले से शक था। उसका पति रात को फोन में मैसेज में लगे रहता था। एक दिन उसे अनलॉक फोन मिल गया, जिससे उसने पति की पर्सनल चैट देख ली। तब एक स्टूडेंट के साथ रोमांस वाले मैसेज देखे। मैसेज में पति ने उसे शाम को एक रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया था। उस पते व समय पर वह भी छिपकर पहुंच गई, तब उसने देखा कि उसका पति स्टूडेंट का हाथ पकड़ कर बैठा है और चाकलेट भी दे रहा है। तब उसने पति के सामने आकर जमकर क्लास लगाई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like