जाम में फंसी बारात, नाचने को नहीं मिला तो लड़ पड़े बाराती

NC Desk:
गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी हैं। ऐसे में पर्यटक वाहनों के दबाव के चलते जबरदस्त जाम लग रहा है। बीते रविवार को विकासनगर रोड में लगा जाम एक दूल्हे के लिए अभिशाप बना, जब बारातियों की कारें लंबे जाम में फंसी रही और बारात रात 10.30 बजे ऋषिकेश पहुंची।
हुआ यूं कि विकासनगर रोड निवासी एक युवक की बारात ऋषिकेश में जानी थी। विकासनगर से बारात की बसें शाम 5 बजे निकले। उनका अनुमान था कि दो घंटे में वे ऋषिकेश पहुंच जाएंगे। उनकी नादानी रही कि उन्हें सप्ताहांत के जाम का अंदाजा नहीं था। बारात की गाड़ियां लंबे जाम में फंसी रही और करीब 9.30 बजे ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद जैसे तैसे जल्दबाजी में बारात बैंड बाजे के साथ शुरू हुई। बारात को जल्दबाजी में मंडप तक पहुंचाया। इस दौरान बाराती नाच भी नहीं पाए। करीब 10.30 बजे बारात मंडप में पहुंची।
दूल्हे ने भीतर प्रवेश किया तो महज 30 लोग ही मौजूद थे। डीजे भी बंद हो चुका था। बारातियों के लिए यह बारात किसी सजा से कम नहीं थी। इस दौरान कई बारातियों ने नाचने के लिए मौका नहीं मिलने पर दूल्हे पक्ष के परिवार के सामने नाराजगी जताई।