कार में विधायक लिखाना महंगा पड़ा, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

NC Desk: विधायक स्टीकर लगी कार से ऋषिकेश घूमने आए दो युवकों का ऋषिकेश पुलिस से पाला पड़ा तो पुलिस ने युवकों की जमकर हेकड़ी निकाली। पुलिस ने युवकों से कड़ी पूछताछ की तो पता चला युवकों का विधायक से कोई करीबी संबंध भी नहीं है। घटना मंगलवार रात करीब 8 बजकर 20 मिनट की है, जब पुलिस ने देहरादून तिराहे के समीप एक कार को रोका, जिसके पीछे ना तो नंबर प्लेट लगी थी और पिछले शीशे पर विधायक लिखा था। इस पर पुलिस ने कार को रुकवाया और युवकों से करीब आधा घंटा गहन पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि युवकों का विधायक से कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद पुलिस ने युवकों को कानून का पाठ पढ़ाया, जिसके बाद युवकों ने पुलिस से हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान उप निरीक्षक कपरूवान, सीपीयू कर्मी नीरज पंवार सहित कई अन्य मौजूद रहे।