अमित ग्राम में लोनिवि ने खुले छोड़े गड्ढे, बने खतरों के अड्डे


ऋषिकेश: अमित ग्राम में लोक निर्माण विभाग द्वारा जल निकासी को की गई खुदाई कार्य क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का कारण बन रहा है। लोनिवि ने घरों व दुकानों के बाहर कई फिट गहरे गड्ढे किए हैं, उन्हें कई दिनों से खुला छोड़ा हुआ है। गड्ढों के कारण वाहन मलबे में धंस रहे हैं। व्यापारी दुकानें बंद करने को मजबूर है।
इसे लेकर क्षेत्रवासी अब लोनिवि के खिलाफ भड़के हुए हैं। अमित ग्राम पश्चिमी के पार्षद बीरेंद्र रमोला ने कहा कि लोनिवि ने खोदाई कार्य में लोगों की चिंताओं का ध्यान नहीं रखा। कहा कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। वर्षा के दौरान जलभराव के कारण क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। कई दुकानों की नींव हिल रही है, जिससे दुकान गिरने का डर बन रहा है। कहा कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।